6 सालों में दस बार दी गई थी विस्फोटक केमिकल की चेतावनी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पिछले 6 सालों में करीब दस बार बेरुत पोर्ट पर विस्फोटक केमिकल के मद्देनजर चेतावनी दी गई थी। लेबनान के कस्टम, मिलिट्री, सिक्योरिटी एजेंसियों व ज्यूडिशरी ने अनेकों बार पोर्ट पर रखे विस्फोटकों के लिए चेतावनी जारी की थी। यह जानकारी सामने आए कुछ दस्तावेजों से मिली है। इससे यह साफ है कि विस्फोट का यह मामला पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है।

मंगलवार को 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए। इस हादसे में मुख्य कॉमर्शियल हब पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मीलों दूर तक मलबों का ढेर लग गया। 2016 से लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन ने शुक्रवार को बताया कि पहले की सरकारों को इस बात की जानकारी होगी, लेकिन उन्हें इस बारे में तीन सप्ताह पहले ही पता चला था।

इसके बाद उन्होंने मिलिट्री व सिक्योरिटी एजेंसियों को इसपर जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही उनकी जिम्मेदारी खत्म हो गई। क्योंकि इससे आगे के लिए पोर्ट पर उनका अधिकार नहीं। दरअसल विस्फोट के बाद से ही देश की सरकार पर भ्रष्टाचार, लापरवाही के आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर ये दस्तावेज वायरल हो रहे हैं।