अब 9 बजे से नाइट कफर्यू, शनिवार को वर्क फ्रॉम होम

शादी में सिर्फ 50 लोग हो पाएंगे शामिल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोविड की स्थिति को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सभी जिलों के उपायुक्त व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अब प्रदेश के चार जिलों में रात 8 के बजाए 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कफर्यू रहेगा। हर शनिवार को वर्क फ्रॉम होम होगा।

  • सीएम ने उपायुक्त व एसपी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

अब शादी में सिर्फ 50 लोग हो पाएंगे शामिल। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण में वृद्धि का कारण भारी संख्या में लोगों का एकत्रित होना है। इसके लिए पहले आउटडोर 200 व इनडोर 100 लोगों को अनुमति दी गयी थी पर अब इसमें 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अब नाइट कफर्यू 8 के बजाए 9 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकारी कर्मचारियों को शनिवार को दफ्तर में नही आना होगा। शनिवार को वर्क फ्रॉम होम होगा ताकि कोविड की चेन को ब्रेक किया जा सके।