आज से इजरायल के चार दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर आज से इजरायल के चार दिवसीय दौरे पर जा रहे है। विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर की यह पहली विदेश यात्रा होगी। द्विपक्षीय रिश्तों को मिलेगा नया आयाम माना जा रहा है कि पूर्व पीएम बेंजामिन नेतान्याहू और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय रिश्तों को परवान चढ़ाने का जो काम किया था उसे आगे ले जाने का माहौल विदेश मंत्री की यात्रा से बनेगा। अभी पीएम मोदी और नए नफ्ताली बेनेट के बीच द्विपक्षीय मुलाकात भी नहीं हुई है।

यह है कार्यक्रमों का शेड्यूल जयशंकर इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री याइर लापिड के साथ द्विपक्षीय वार्ता तो करेंगे ही साथ ही वो इजरायली पीएम बेनेटए राष्ट्रपति इसाक हरजोग से अलग अलग मुलाकात करेंगे। इजरायल में रहने वाले भारतीय मूल के यहूदी समुदाय के लोगों और वहां शिक्षा हासिल करने के उद्देश्य से गये भारतीय छात्रों के साथ भी उनकी अलग से बैठक होनी है। संबंधों में आई है मजबूती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2017 की इजरायल यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्ते पहले के मुकाबले और मजबूत हुए हैं। खास तौर पर विज्ञान व तकनीकी, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं।

पिछले कुछ वर्षों से इजरायल लगातार भारत को रक्षा उपकरण निर्यात करने वाला प्रमुख देश बना हुआ है।इजरायल की रक्षा उपकरण निर्माता कंपनियां भारत की मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत निवेश करने के मामले में सबसे आगे हैं। दोनों देश एक दूसरे को रणनीतिक साझेदार मानते हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। दोनों देशों के वैज्ञानिकों के बीच कोरोना जैसी दूसरी महामारी के लिए टीका बनाने को लेकर भी सहयोग चल रहा है