प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा सीधा-सीधा उल्लंघन, भाजपा ने उठाए सवाल

उपमंडलाधिकारी एवं घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

प्रदेश सरकार द्वारा भरे जा रहे इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म पर घुमारवीं भाजपा ने सवाल उठाते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। भाजपा मंडल ने इन फार्म को भरने से तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए उपमंडलाधिकारी एवं घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा मंडल घुमारवीं ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग की अगवाई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म भरे जा रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि इस फार्म पर मुख्यमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री का चित्र प्रकाशित है। जिसके चलते भाजपा मंडल घुमारवीं ने आग्रह किया है कि इन फार्म पर रोक लगाई जाए।

भाजपा मंडल घुमारवीं ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म आज भी लगातार पिछली तिथियों में भरे जा रहे हैं, जिससे वर्तमान लोकसभा चुनावों पर प्रभाव डालने का प्रयास हो रहा है। इस फार्म पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का चित्र लगा हुआ है, जो कि आदर्श आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। साथ उन्होंने आग्रह किया है कि इस प्रकार के किसी भी फार्म को तुरंत प्रभाव से रोका जाए तथा इसकी सभी प्रतिलिपियों को खंड स्तर पर वापस मंगवाया जाए।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें