25 पंचायतों का एकमात्र अस्पताल में सुविधाएं ने के बराबर : पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा की नागरिक चिकित्सालय शाहपुर 25 पंचायतों का एकमात्र अस्पताल है। अस्पताल की हालत को देखते हुए वर्तमान सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे खोखले नज़र आते हैं। सरकार ने शाहपुर अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्ज़ा तो दे दिया है, लेकिन सुविधाएं डिस्पेंसरी से भी कम है। उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के घर से अस्पताल की दुरी 200 मीटर है। उसके बावजूद ऐसी असुविधाएं अचंबा करती है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है की जल्द से जल्द सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। हो सके तो नई अल्ट्रासॉउन्ड मशीन नागरिक चिकित्सालय शाहपुर को दी जाए, जिससे विधानसभा शाहपुर की गरीब जनता को अल्ट्रासॉउन्ड के लिए प्राइवेट में जाकर पैसे न खर्च करने पड़े। यहां इलाज करवाने आए अमित शर्मा, मंजू शर्मा, बेबी, अभिषेक, भावना, लता व शिखा आदि ने बताया की उन्हें यह कह कर वापस लौटाया गया की यह अल्ट्रासॉउंड मशीन खराब है और आप अपना अल्ट्रासॉउंड कहीं और से करवा ले। पठानिया ने प्रदेश स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल से अपील की है की अस्पताल में नई अल्ट्रासॉउंड मशीन मुहैया करवाई जाए, ताकि लोगों को दिक्क्तों का सामना न करना पड़े।