बाउंड्री वॉल गिरने से व्यापारी का लाखों का नुकसान

कार्तिक। बैजनाथ

रात को हुई मुसलाधार बारिश से पपरोला के समीप नागन में बाउंड्री वॉल गिरने से एक व्यापारी का लाखों का नुकसान हो गया,। मिली जानकारी के अनुसार नागन में काम करने वाली फर्म न्यू पपरोला मार्केटिंग के परिसर में पानी आने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। फर्म के मालिक नरेश बहल ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनके कर्मचारी ने दी, जिस पर वो तुरंत अपनी दुकान गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दुकान के पीछे बाउंड्री वॉल लगाई थी। जिसके पीछे एक नाला है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

 

रात को हुई मुसलाधार बारिश के चलते उक्त नाला ब्लॉक हो गया और पानी के तेज बहाव से उनकी बाउंड्री वॉल गिर गई, और सारा पानी उनकी दुकान में आ गया। पानी दुकान के अंदर आने के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मिक्सी, पंखे, हीटर, गीजर, प्रेस आदि को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस और इंश्योरेंस वालो को दी,जिस पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया।