पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल

कार्तिक। बैजनाथ

नगर पंचायत व जल शक्ति विभाग की सांठगांठ के कारण पपरोला शहर में बने रास्तों को पहली बरसात ने धो डाला। यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही। तिलक राज ने कहा कि मैं इस विषय में नगर पंचायत को व्यक्तिगत रूप से अवगत करवा चुका था परंतु विकास के कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए और जनता को स्वयं जल शक्ति विभाग द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन करने का अवसर मिले, इसी इंतजार में चुप्पी साधी रखी, परंतु अब पानी सर से ऊपर हो गया तो मुझे जनता के हित के लिए पूर्ण स्पष्टता से बात रखनी पड़ी।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में जिन रास्तों का निर्माण हुआ है सभी में गुणवत्ता व विभागीय देखरेख की कमी के कारण आज उखड़ रहे हैं। जनता से कोई भी बात छुपी नहीं है परंतु चुनावों का दौर आने वाला है, इसलिए सारी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुए इस प्रकार के कार्यों का निर्माण हो रहा है, जिसका जिम्मा नगर पंचायत के कंधों पर है। परंतु उन्होंने अपने कंधों का भार ऐसे कंधों पर डाल दिया था, जिनके कंधे स्वयं अपने विभाग का कार्य करने में असमर्थ हैं क्योंकि बैजनाथ विभाग की सिंचाई व्यवस्था व पीने की पानी की व्यवस्था भी किसी भी आम जनमानस से छुपी नही है और ऊपर से जल शक्ति विभाग को रास्तों के निर्माण का कार्य देना कहां का जन न्याय है? तिलक राज ने कहा कि उपरोक्त सारी घटना की सूचना ई-मेल द्वारा शहरी विकास मंत्री व सचिव, निर्देशक एवं जिला उपायुक्त को ई-मेल द्वारा दे दी जाएगी साथ ही तिलक राज ने मांग की है कि सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए और आगे सभी कार्य नगर पंचायत स्वयं करें और जनता की धनराशि का दुरुपयोग होने से बचाएं।