महामारी से प्रभावित परिवार ने अपने प्रियजनों की स्मृति में भेंट की एंबुलेंस

उज्जवल हिमाचल ब्यराे। ऊना

कोरोना महामारी के कारण अपने पारिवारिक प्रियजनों को खो चुके रक्कड़ काॅलोनी के शर्मा परिवार ने आज छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक अंबुलेंस भेंट की। इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि कोरोना महामारी की चपेट में आने से शर्मा परिवार के वेद प्रकाश शर्मा व पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई थी। उन दिवंगत आत्माओं की स्वास्थ्य विभाग को एक एम्बुलेंस दान करने की इच्छा थी, ताकि बीमारी अथवा किसी आपात स्थिति में जरूरतमंदों के लिए यह एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। उसी स्वप्न को आज उनके परिवार द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को एंबुलेंस की चाबियां भेंट कर पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से कई परिवारें ने अपने सदस्यों को खोया है।

यह एम्बुलेंस मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी। क्योंकि यह एसी और ऑक्सीजन सिलंेडर से लैस है। गंभीर बीमारी के मरीजों को एक स्वास्थ्य संस्थान से दूसरे स्वास्थ्य संस्थान तक ले जाने के लिए काफी भी मददगार सिद्ध होगी। सतपाल सत्ती ने ईश्वर से स्व. वेद प्रकाश व पुष्पा देवी की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, शहरी अध्यक्ष बीजेपी जनकराज, महामंत्री खामोश जैतक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा, अधीक्षक डाॅ निर्दोष भारद्वाज, एमओएच डाॅ निखिल शर्मा, एसएमओ डाॅ विपिन शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, नीरज जैतक, जितेंद्र कंवर सहित शर्मा परिवार से अंजू शर्मा, दिनेश शर्मा, आरती गोयल, अंकित गोयल, अनामिका पथिक, पंकज पथिक, नरेंद्र शर्मा व रश्मि शर्मा उपस्थित रहे।