हिमाचल: विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन के भाजपाईयों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि नादौन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को सुखु और उनके समर्थक पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिये कांग्रेस के लोग क्षेत्र में हो रहे विकास का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा मंडलाध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह, महामंत्री राजिंदर ठाकुर, पवन शर्मा, उपाध्यक्ष उमा चंद, बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त, वाइस चेयरमैन वीरेंद्र, जिला परिषद आशीष डोगरा, इंदु बाला, नपं प्रधान तरुण कपिल, उप प्रधान योगराज मेहरा आदि ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के उस बयान को हास्यास्पद औऱ गैर जिम्मेदाराना बताते हुए जोरदार हमला किया है। जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने पेयजल योजनाओं हेतु बजट मुहैया करवाने की बात कही है। हथोल पेयजल योजना हेतु बजट स्थानीय लोगों को मांग पर एवम विजय अग्निहोत्री के प्रयासों से पिछले महीने ही स्वीकृत करवाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व स्थानीय विधायक की कार्यशैली अब विपक्ष में केवल अखबारों की सुर्खियां बटोरने और झूठा श्रेय लेने तक ही सीमित है भाजपाईयों ने विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू व कांग्रेसी नेताओं को जमकर कोसते हुये कहा कि सुखु समर्थक बेशक आंखे मूंद कर अपने नेता की चमचागिरी करते रहें लेकिन जनता उनसे ये जवाब पूछती है की नादौन का विकास क्यों पिछली कांग्रेस प्रदेश सरकार के समय सुस्त पड़ा रहा। भाजपाइयों ने कहा कि नादौन क्षेत्र का बच्चा.बच्चा जानता है कि कांग्रेस इस कस्बे के विकास में कोई भी कार्य इसलिये नहीं करवा पाई क्योंकि यहां के विधायक सुखविंदर सिंह के अपनी ही पार्टी के सीएम वीरभद्र सिंह से कभी भी ताल्लुकात सही रहे नहीं। इसका सारा खामियाजा नादौन की जनता ने भुगता। भाजपाईयों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा जनता को बरगलाने के जो भी प्रयास किये जा रहे हैं उनमें ये लोग कामयाब नहीं होने वाले क्योंकि जनता इनकी असलियत पहचान चुकी है।


उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं तथा पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाईस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री नादौन के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और निरंतर प्रयासरत हैं चाहे वो सड़कए बिजलीए पेयजलए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात हो या नादौन को अत्याधुनिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की बात हो। विजय अग्निहोत्री विकास कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुये कहा कि नादौन की जनता शिमला की वादियों में आराम फरमाने वाले नेताओं को भी पहचान चुकी है और यहां जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को भी जान चुकी है।

यह भी पढ़ेः Lockdown देशा के इन जिलों में लगा संपूर्ण लाॅकडाउन