दादी हत्या मामला : परिजनों ने की मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में करवाने की मांग

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • हिमाचल डेंटल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ दर्ज हो मामला
  • पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर में प्रेसवार्ता कर उठाई मांग
  • मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी कर चुके हैं मामले में मुलाकात, मामले पर मुख्यमंत्री ने बनाई है नजर
  • विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल और पुलिस प्रशासन का भी पीड़ित परिवार को मिल रहा सहयोग
  • मृतिका महिला के परिजन हरपाल सिंह ने दी जानकारी

 

मंडी जिला के हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु डॉक्टर द्वारा अपनी सहपाठी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दादी की निर्मम हत्या करने के मामले में हालात संवेदनशील बने हुए हैं। मामले में मृतक महिला के परिजनों ने सोमवार को प्रेसवार्ता में डेंटल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि घटना के 20 दिन पहले उन्होंने कॉलेज के उप प्रधानाचार्य के पास लड़के द्वारा उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने और बेवजह परेशान करने संबंधी शिकायत की थी। लेकिन इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। यदि कालेज प्रशासन समय रहते कड़े कदम उठाता तो हादसे को रोका जा सकता था। इसी कारण घर की 70 वर्षीय सदस्य परमजीत कौर को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पीड़ित परिवार के सदस्य हरपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई को लेकर मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है।

  • हिमाचल डेंटल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर द्वारा सहपाठी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दादी की निर्मम हत्या मामला

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले पर वह नजर बनाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल और पुलिस प्रशासन का भी उन्हें बराबर सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि आरोपी कुणाल चटर्जी इस घटना को अंजाम देने की नीयत से ही आया था। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ है कि दिन के समय वह बाजार में उनके घर के आस पास अलग तरह के कपड़ों में घूम रहा था और रात के समय वह सफेद कपड़ों में उस समय घर में दाखिल हुआ जब अचानक लाइट चली गई थी। आरोपी को पता था कि घर में लड़की और उसकी दादी मां अकेली है और लड़की के पिता अपनी पत्नी संग घर से बाहर थे। हत्या के लिए प्रयोग में लाई गई गैंती के साथ ही उसके पास चाकू भी था, जिसे बाद में बाथरुम से बरामद किया गया। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में की जाए,जिससे आरोपी को समय रहते कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। आरोपी को समय पर सजा मिलना ही उनके साथ सही इंसाफ होगा।

इस मौके पर राजपाल सिंह, वार्ड पार्षद नरेश वर्मा और सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल भी मौजूद रहे।