बंजार के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं के लिए विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

प्रेम सागर चौधरी। बंजार

बीते शनिवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बंजार के कलाकेन्द्र में संपन्न हुए उद्धघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार विधानसभा के लिए अनेकों सौगाते दीं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बिहार और सुजैहनी को माध्यमिक पाठशाला और उच्च विद्यालय सारी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, टील पंचायत के झमाच में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, श्रीकोट पंचायत में स्वास्थ्य उपकेन्द्र, देउठा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बजौरा के पशु औषधालय को पशु अस्पताल बनाने, सैंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को क्रियाशील बनाने, बंजार के टैक्सी स्टेन्ड के लिए 25 लाख रुपये देने, कारदार संघ को 10 लाख देने, वनमण्डल अधिकारी जीएचएनपी वन्य जीव कार्यालय को शमशी से लारजी स्थानांतरित करने, उप-तहसील सैंज को तहसील में स्तरोन्नत करने, बंजार बस स्टैंड-गाड़ागुशैणी-चारटी-मगरागलू-झंजैहली को प्रमुख जिला सड़क में स्तरोन्नत करने, जलशक्ति उप-मंडल बजौरा में स्थानांतरित करने और जलशक्ति मंडल को शमशी से लारजी स्थानांतरित करने की घोषणाएं कीं।

 

इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को गुशैनी में 33 केबी सब स्टेशन के निर्माण व नए सैक्शन के निर्माण के लिए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी किए। शौरी मे इन घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये घोषणाएं बंजार विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने बंजार विधानसभा क्षेत्र को उम्मीद से बढ़कर सौगाते दी हैं, व विकास कार्यों को और आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहन दिया है। युवा विधायक सुरेन्द्र शौरी ने इन सौगातों के लिए माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया है।