किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न संगठनों का हल्ला बोल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

राजधानी शिमला में आज किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठनों जिनमें सीटू, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच ने किसान विरोधी कानूनों को लेकर संघर्षरत किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। किसानों के समर्थन में आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों व ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

वहीं, इस मौके पर हिमाचल किसानसभा के वित्त सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि मोदी और खट्टर की भाजपा सरकारें किसानों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लेकर अड़ियल रवैय्या अपना रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को हर फसल व सब्जियों पर लागू करना होगा।

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के कानून को खत्म करने से जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। इससे बाजार में खाद्य पदार्थों की बनावटी कमी पैदा होगी और खाद्य पदार्थ महंगे हो जाएंगे। कृषि कानूनों के बदलाव से बड़े पूंजीपतियों और देशी-विदेशी कंपनियों का प्रभाव बढ़ जाएगा और किसानों की हालत दयनीय हो जाएगी, जब तक किसानों की मांगों को माना नही जाता है, तब तक किसान संघर्षरत रहेगा।