किसान जन कल्याण सभा एक दिन के अनशन पर

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल किसान एव जन कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश ने किसानों के समर्थन मे एक दिन का अनशन रखा गया है । यह अनशन घुमारवीं के स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है तथा उपके पश्चात एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है।

 

बृजलाल शर्मा ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों को लेकर संघर्षरत किसानों के आंदोलन का समर्थन किया गया है। केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जोकि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन काले कानूनों को लेकर अड़ियल रवैय्या अपना रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की सोच रही है।

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को हर फसल व सब्जियों पर लागू करना होगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम के कानून को खत्म करने से जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। इससे बाजार में खाद्य पदार्थों की बनावटी कमी पैदा होगी और खाद्य पदार्थ महंगे हो जाएंगे।

कृषि कानूनों के बदलाव से बड़े पूंजीपतियों और देशी-विदेशी कंपनियों का प्रभाव बढ़ जाएगा और किसानों की हालत दयनीय हो जाएगी। जब तक किसानों की मांगों को माना नहीं जाता है तब तक किसान संघर्षरत रहेगा ।

सरकार को अनदाता का अपमान नहीं करना चाहिए और तुरंत प्रभाव से इन काले कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए ,अगर किसान फसल बिजना बंद कर देगा तो अन्य लोग क्या खाएंगे ।