सरकार की नीतियों से किसान खुश, राजनीतिक दल फैला रहे भ्रम

 भूषण शर्मा। नूरपुर
हिमाचल में किसानों को लेकर सियासी घामसान चला हुआ है और सभी राजनीतिक दल किसानों का हितैषी बनने में पीछे नहीं रह रहे हैं । हलाकि हिमाचल में किसानों के मुद्दों को लेकर किसान खुलकर सामने नही आया है ।
 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक देसराज शर्मा ने प्रैस वार्ता मे कहा कि जो किसानों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है यह सरासर झूठ है। हिमाचल में हमारे किसान खेतों मे काम कर रहे हैं और सरकार की नीतियों से खुश हैं। कुछ चंद हमारे विरोधी लोगों द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है। हम यह बताना चाहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री व प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी खेती के जरुरी सामानों पर सब्सिडी दे रखी है। वो चाहे बीजों , खेती के औजारों, ट्रैक्टर, कीटनाशक दवाईयों आदि पर हो।
साथ में ही किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है।जैसे किसान निधि योजना, खेती-बाड़ी के पानी, खेतों को समतल बनाने की योजना,व बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए निम्न प्रकार की योजना। हमारा किसान हमारा अन्नदाता है और खुश है। हम अपने प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने किसानों के हितों का ध्यान रखा हुआ है और समय समय पर किसानों को मजबूत करने लिए काम करते आ रहे हैं। देस राज शर्मा ने कहा कि अभी हिमाचल में  पंचायती राज के चुनावों को लेकर  हमारी प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व मे बहुत ही इतिहासिक सफलतापूर्वक तीन साल काम किया है और उनके ही नेतृत्व में हम पंचायती चुनावों में भी सफ़लता हासिल करने में सफल रहेंगे।हिमाचल में भाजपा के उम्मीदवार भारी जीत हासिल करके सरकार का नाम रोशन करेंगे ।