किसानाें ने सामजसेवी को सुनाया अपना दुखड़ा

कहा, हमारा आलू 5 रुपए किलो और बीज वाला 60 रुपए किलो, सरकार दे जवाब

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कांगड़ा घाटी के कई क्षेत्राें में इस बार कई किसानों को गेहूं बीजने के लिए खाद नहीं मिली है। ऐसे में कई किसानों ने बिना खाद के गेहूं बीज दी है, जबकि कई किसानों ने बिजाई की ही नहीं है। यह समस्या कांगड़ा घाटी के अलावा चंबा, ऊना, हमीरपुर आदि जिलों से भी आई है। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से सटे कई गांवों में भी यह समस्या आई है। पास्सू गांव के किसानों ने बताया कि उन्हें खाद नहीं मिली है। इसके अलावा आलू का बीज भी 60 रुपए किलो बिक रहा है।

किसानों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पास्सू गांव में बडे स्तर पर खेती की जाती है। ऐसे में उन्होंने समाजसेवी राकेश चौधरी के समक्ष अपनी समस्या रखी। खुद पेशे से किसान राकेश चौधरी ने कहा कि अभी आलू का बीज 60 रुपए किलो बिक रहा है। जब आलू तैयार हो जाता है, तो यह चार पांच रुपए किलो बिकता है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह किसानों की इन समस्याओं का समाधान करें।

गौर रहे कि राकेश चौधरी पेशे से खुद किसान हैं तथा धर्मशाला में हुए उपचुनाव में उन्होंने जनहित के मसलों को उठाकर भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को कड़ी टक्कर दी थी। कृषि विभाग और प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे किसानों की इन समस्याओं का समाधान करें। सरकार और विभाग न सुनी तो आने वाले दिनों में किसानों का रोष और बढ़ सकता है।