कृषि को एक उद्यम के रूप में अपनाएं किसान

कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में आयोजित की गई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में 31वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने की। इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. नवीन कुमार और निदेशक अनुसंधान डॉ. सुरेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे। जबकि, अटारी लुधियाना जोन-1 के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार राणा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विशाल डोगरा ने वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्र की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2024-25 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की चर्चा की। बैठक में कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने किसानों को कृषि को एक उद्यम के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने वैज्ञानिकों तथा किसानों, विशेषकर युवाओं से घटते हुई कृषि योग्य भूमि संसाधनों तथा बढ़ती आबादी के पोषण की चुनौतियों का सामना करने का आग्रह किया।

 

साथ ही साथ कृषि में नवीनतम प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया ताकि खेतों से विमुख हो किसान कृषि को फिर से स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित हों। इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, डॉ. राजेश कुमार राणा, डॉ. सुरेश कुमार और अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। बैठक में कृषि, बागवानी और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कई प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें