पांच दिन पूर्व हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी की तोड़-फोड़, 2 लाख का नुकसान

एमसी शर्मा। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मवालघाट गांव निवासी अश्वनी कुमार पुत्र जगदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि पांच दिन पूर्व उस पर हुए जानलेवा हमले व कार की तोड़-फोड़ में उसे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि मामला तो उसने गत 11 दिसंबर को ही दर्ज करवा दिया था, परंतु उसकी कार की तोड़-फोड़ में कार की मरम्मत पर ही करीब दो लाख खर्च आएगा, जिसकी जानकारी उसे आज मिली है।

जानकारी देते हुए अश्वनी कुमार ने बताया कि गत 10 दिसंबर को रात के समय जब वह अपने दोस्त अजय कुमार के साथ अपनी कार (एचपी-40सी-2400) में सवार होकर धनेटा से अपने घर की ओर आ रहा था, तो ग्वाल पत्थर गांव के निकट रात करीब 10:30 बजे धनेटा की ओर जा रही कार (एचपी-55ए-9381) में सवार लोगों के साथ उसकी मामूली बहस हो गई। अश्विनी ने बताया कि कार सवारों ने फोन पर अपने अन्य दोस्तों को भी मौका पर बुला लिया और अन्य तीन कारों में भरकर आए लोगों ने ना केवल उसके साथ हाथापाई आरंभ कर दी, बल्कि उसकी कार भी पूरी तरह तोड़ दी।

अश्विनी ने बताया कि उसे छुड़वाने आए लोगों को भी उन्होंने नहीं बक्सा। अश्विनी ने बताया कि गुंडागर्दी का नंगा नाच देखते हुए वह और उसका दोस्त कार छोड़कर खंड्ड की ओर भाग गए और करीब रात 2:00 बजे तक वहीं छुपे रहे। इसके बाद घर से अन्य कार मंगवा कर वह किसी तरह रात करीब 3:00 बजे नादौन थाना पहुंचे, जहां उसका मेडिकल करवाया गया।

अश्विनी ने बताया कि आरोपी उसकी कार में रखे मोबाइल, कार के दस्तावेज, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। अश्विनी ने बताया कि मंगलवार को जब उसने कार के नुकसान का आंकलन करवाया, तो पता चला इसे ठीक करवाने में ₹ दो लाख खर्च होंगे। अश्विनी ने पुलिस विभाग से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आ गए छानबीन की जा
रही है।