नादाैन में धूमधाम से फतेह दिवस, किया लंगर का आयाेजन

एमसी शर्मा। नादौन

गुरु गोविंद सिंह द्वारा नादौन में पहाड़ी राजाओं के आग्रह पर मुगलों की सेना को हराकर विजय पाई थी। इसी दिवस को फतेह दिवस के तौर पर मनाया जाता है। रविवार को गुरुद्वारा साहब नादौन में फतेह दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। होशियारपुर से तलवंत सिंह की अगवाई में आए रागी जत्थे ने शबद-कीर्तन किया। वहीं, रविवार को गुरुद्वारा में चल रहे पाठ के समापन पर भोग डाला गया। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा सिमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास की गई।

उन्होंने बताया कि करोना माहामारी के कारण इस बार फतेह दिवस सादे तरीके से मनाया गया, दोपहर बाद संगतो को प्रसाद बांटा गया। गौर हो कि नादौन में फतेह दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दौरान बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में संगत यहां पहुंचती है और शहर भर में पारंपरिक तौर पर भव्य नगर कीर्तन व शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।

इसमें युवक कई तरह के करतब दिखाते हैं, परंतु इस बार यह समारोह बेहद सादे तरीके से मनाया गया। फतेह दिवस के अवसर पर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेकते हैं। बाबा सिमरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया गया।