लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर पिता

पिछले सात महीने से नहीं मिला कोई सुराग

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा भटियात जिला चंबा गांव मनहुता का राकेश कुमार लगभग 7 माह पूर्व 11 जुलाई 2023 को यह कहकर घर से निकला था कि पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर में यात्रा के लिए जा रहा हूं लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा।मगर जब वहां नहीं पहुंचा तो गांव वालों ने राकेश कुमार की हर संभव तलाश की तथा थक हार कर पुलिस चौकी सिहुतां में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। मगर आज दिन तक गुमशुदा राकेश का कोई भी सुराग नहीं मिल सका।

गौरतलब है कि राकेश कुमार लकड़ी के मिस्त्री का काम करता था साथ में पत्नी तथा तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जो दिन रात अपने पिता के आने की राह ताक रहे हैं ।बेटे की तलाश में भटकते 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता को जब कहीं से कोई भी सुराग नहीं मिला तो मीडिया का सहारा अंत में लिया प्रशासन व सरकार व लोगों से अपील करते हुए कहा कि उसके बेटे को तलाशने में सहायता करें ताकि बूढी हो चुकी आंखों का सहारा नाबालिक बच्चों के सिर का साया एक बार फिर उन्हें मिल सके।

पीड़ित पिता विधान सभा भटियात हलके का निवासी है उसने विधान सभा स्पीकर कुलदीप प ठ। नी या से भी मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है कि इस मामले में वह भी पूरी मदद करने के आदेश जिला चम्बा प्रशासन को दे जिसने आज तक कोई भी मदद नहीं की।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें