पिता बड़े अधिकारी, नहीं लगाऊंगी मास्क

एमसी शर्मा। नादौन

 

रविवार सुबह नादौन बस अड्डा पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब निगम की बस में सफर कर रही एक छात्रा चालक व परिचालक से उलझ पड़ी। लाख समझाने के बाद भी जब लड़की नहीं मानी तो बस चालक बस को ही थाने ले गया। जहां उना से कांगड़ा जा रही बस नंबर एचपी 72 बी 6689 के चालक ताराचंद ने बताया कि उक्त लड़की ऊना से कांगड़ा के लिए बस में सवार हुई थी। ताराचंद व परिचालक राकेश कुमार ने बताया कि लड़की ने मास्क नहीं लगाया था जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क गई। वहीं जब उसे बताया कि बस में 2 व 3 नंबर सीट पर बैठने की मनाही है तो वह जिद करके उसे सीट पर बैठ गई और उनसे झगड़ा करने लगी। हालांकि परिचालक ने उसे चालक के पीछे वाली सीट नंबर 4, 5, 6 पर बिठाया परंतु वह वहां बैठने के लिए तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर आरम्भ हुआ झगड़ा नादौन तक पहुंच गया।

चालक के अनुसार लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी और बार बार कह रही थी कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं। वहीं बस में बैठी सवारियां भी चालक और परिचालक के पक्ष में खड़ी हो गई। उन्होंने भी आरोप लगाया कि लड़की के व्यवहार के कारण बस में बैठी हुई सवारियों को भी काफी परेशान हुई है। इस दौरान जब लड़की को थाना में बस से उतारा गया तो उसने मास्क पहन लिया और वह चालक के पीछे वाली सीट पर भी बैठने को तैयार हो गई। उसने बताया कि वह 2 दिन से ट्रेन में सफर करके आ रही है और बीमारी के कारण मास्क नहीं लगा रही है। जब पुलिस ने अपने तरीके से समझाया तो वह चालक के पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए तैयार हो गई। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ही बस को वहां से रवाना किया गया। हालांकि इस घटनाक्रम के कारण बस सवारियों को करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा जबकि बस में छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि लड़की को समझा कर बस को आगे भेजा दिया गया।