कोविड-19 नियमों की अवहेलना करना दुल्हन के परिजनों को पड़ा महंगा, 5 हजार जुर्माना

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के विकास खंड भौर में कोविड-19 नियमों की अवहेलना करना दुल्हन के परिजनों को महंगा पड़ गया। विवाह में नियमों की अवहेलना की सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस और पटवारी मौका पर पहुंच गए। विवाह के लिए कार्यक्रम का आयोजन घर पर बेहद सादे तरीके से करने के निर्देश दिए गये थे। लेकिन जब टीम मौका पर बाहर खुले में टेंट इत्यादि लगा के फेरे लगाने की तैयारी की जा रही थी।

जानकारी मिलने पर कार्यकारी उपमंडल अधिकारी(नागरिक) एवं तहसीलदार जगदीश कुमार भी मौका पर आये और उन्होंने टेंट इत्यादि को तुरंत मौका से हटवाया। वहीं विवाह के आयोजन में कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कार्यकारी उपमंडल अधिकारी(नागरिक) जगदीश कुमार ने भौर में विवाह के दौरान कोविड-19 नियमों की उल्लंघना पर वधू पक्ष पर जुर्माना लगाने की पुष्टि की है।