दो गुटों में मारपीट, हवा में किए बैक-टू-बैक फायर

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
बद्दी के भूपनगर में जमीनी विवाद के चलते  दो गुटो में जम कर मारपीट हुई। हवा में गोली भी चली। एक गुट का आरोप है कि जिस जमीन पर कोर्ट का स्टे लगा हुआ है उस पर दूसरा गुट जबरन मकान बना रहा था। जिसे रोकने गए लोगों पर हमला हुआ। हमला करने वाले गुट ने बाहरी राज्य से लोगों को बुलाया हुआ था। पुलिस ने क्रास रिपोर्ट करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से दुखी हो कर एक गुट ने पुलिस थाने का घेराव भी किया।
भूप नगर के दिलशान ने बताया कि उसके ताया ने उसकी जमीन पर कुछ दिन पहले कब्जा करने की नियत से वहां पर मकान बनाने लगा जिस पर उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया। कोर्ट ने जमीन पर स्टे भी लगा दिया है लेकिन शनिवार को अचानक उन्होंने विवादित जमीन पर मशीने लगा कर नींव खोदनी शुरू कर दी। जब उसका विरोध किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिस पर दिलशान व उनके परिजन थाने पहुंच गए  लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी मौके पर नहीं गया। पीछे से सलमान, अनवरी, सोना, रजिया, आशिक, संजु, समेत तीन दर्जन लोग आए और उन्होंने रफिकन, नजमा, सकिला, सुनिता, बगो, शेरा, सलमा व कांता के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ेंः घर में खड़ी गाड़ी का कट गया टोल, कार मलिक के उड़े होश

इस दौरान उन्होंने हवा में  फायर भी किया। पुलिस की कार्य प्रणाली से खफा दिलशान, नजमा, रफिकन समेत दर्जनों लोगों ने पंचायत के पूर्व प्रधान अशोक कुमार के साथ बद्दी थाने का घेराव किया। जिस पर पुलिस ने पीडि़त परिवार के ब्यान दर्ज कर मामले को शांत किया। वहीं दूसरी ओर से सलमान व उनके साथियों ने भी पुलिस में दूसरे पक्ष द्वारा मार पीट करने का मामला दर्ज कराया है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर लिए है। क्रास मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने हवा मे गोली चलने की बात कही है। अभी इसकी छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें