अंतिम चरण में बृद्वों व युवाओं ने दिखाया उत्साह

बड़सर विधायक लखनपाल ने भकरेड़ी पंचायत में डाला वोट

एसके शर्मा। हमीरपुर

विकास खंड बिझड़ी में तृतीय चरण में गुरूवार को 17 ग्रम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि बीडीसी व जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए वोट डाले गए। चुनने के लिए वोट डाले गए। इन चुनावों में प्रत्येक वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। बड़सर विस क्षेत्र इंद्रदत्त लखनपाल व उनकी पत्नि उषा लखनपाल ने भकरेड़ी पंचायत में जाकर अपना वोट डाला है। हांलकि पंचायत चुनाव सुबह 8 बजे आरंभ हुआ, तो गति कुछ धीमी थी, ज्यों ही धूप निकलना आरंभ हुई वोटरों की कतारें भी बढ़ना शुरू हो गई।

पंचायती चुनावों मेें प्रत्येक वर्ग में काफी अत्साह देखा गया। बटाहली गांव की 97 वर्षीय बृद्वा इंद्री देवी ने ज्योली देवी में मतदान किया। वहीं, 80 वर्षीय बृद्वा कमला देवी अपने मत का प्रयोग किया है। विकास खंड बिझड़ी की 17 पंचायतों के 99 बूथों पर कई बृद्वों ने अपने मत डालकर कर लोकतंत्र को मजबूत करने में आहूति डाली। युवाओं में भी इन पंचायती चुनावों में भारी उत्साह देखा गया। बिझड़ी ब्लॉक में तीनों चरणों हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।