पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के लिए प्रदेश भर में मतदान जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज 1137 पंचायतों में मतदान जारी है है। दोपहर 2 बजे तक 32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसके बाद 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे भी घोषित होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायत चुनावों में परिवार सहित ग्राम पंचायत पलाहटा के वार्ड नंबर 3 में मतदान किया।

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिह सत्ती ग्राम पंचायट टब्बा के वार्ड नंबर 8 में मतदान किया।