हलेडक़लां पंचायत पर आया फैसला, अरुण कुमार 3 मतों से बने विजेता

चुनाव आयोग के निर्देश पर दोबारा वीडियोग्राफी में करवाई गई गिनती

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चुनावों में विवादों में आई हलेडक़लां पंचायत में प्रधान पद का फैसला हो गया है। चुनाव आयोग के आदेश पर दोबारा हुई मतगणना के आधार पर पहले हारे प्रत्याशी अरुण कुमार को विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी राजे स्याल को तीन मत से शिकस्त दी है। प्रधान पद के उम्मरदवारों में अरुण कुमार को 536, राजे कुमार को 533, अजय कुमार को 441, किरण बाला को 326, बालकृष्ण को 387 व शेर सिंह को 455 मत मिले हैं। मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2849 मतों में से 164 निरस्त पाए गए हैं जबकि सात नोटा दर्ज हुए हैं। मतगणना कड़ी सुरक्षा में की गई। इस दौरान बकायदा वीडियोग्राफी भी की गई।

मामले की होगी जांच, करेंगे कार्रवाई: डीसी

डीसी राकेश प्रजापति का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दोबारा गिनती करवाई गई है। इस मामले में मिले तथ्यों के अनुसार जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।