आखिरकार संपन्न हुई जमा दो की परिक्षा

अरुण पठानियां। रैहन

हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राज्य मुक्त विद्यालय के जमा दो परीक्षा का अंतिम पेपर आखिरकार सोमवार को संपन्न हो गया। उक्त कक्षा के अंतिम पेपर के होने पर परीक्षार्थियों ने भी चैन की सांस ली। विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब में सोमवार को राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा दो के अंतिम पेपर भूगोल जियोग्राफी का पेपर में 24 में से 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ज्ञात रहे इससे पहले इनका पेपर 25 मार्च को आयोजित होना था। परंतु लॉक डाउन के चलते पेपर स्थगित कर दिया गया था।

सोमवार को परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने सोशल डिस्टेंशिंग की पालना करते हुए मास्क पहनकर परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने सोमवार को पेपर आयोजित होने और खुशी जताई। परीक्षार्थियों के अनुसार अगर पेपर समयानुसार हो गया होता तो उनकी राहें आसान हो जाती। वहीं आज तक रिजल्ट भी आ चुका होता।स्कूल प्रबन्धक नरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने बताया कि इससे पहले विद्यार्थियों के 21 मार्च तक चार पेपर हो चुके थे। जबकि सोमवार को 24 में से 23 परीक्षार्थियों ने अपना अंतिम पेपर दिया।