सोलन जिला में दो कोरोना पॉजटिव मामले

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

सोलन जिला के बीबीएन क्षेत्र मे दो कोरोना मामलो की पुष्टी हुई है। दोनो कोरोना पॉजटिव मामलो को बरोटीवाला स्थित क्वारन्टींन केन्द्र में रखा गया था । एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोलकत्ता तो दूसरा उत्राखंड से वापिस लौटा था। दो नये मामले सामने आने के बाद सोलन जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बडकर 18 व कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है। दोनो संक्रमित व्यक्तियों को संस्थागत क्वारन्टींन केन्द्र में रखा गया था । अब पॉजटिव दोनो मरीजो को ईएसआई काठा उपचार के लिए भेजा गया है। जहां उनका उपचार चला है।

उपायुक्त सोलन के सी चमन ने बताया कि जिला सोलन के बीबीएन में संस्थागत क्वारन्टींन केन्द्र में रखे दो लोगो की रिर्पोट पॉजटीव आई है। जिसके बाद जिला में एक्टिव केस 18 व कुल मामलें 34 हो गये है। शेष मामले स्वस्थय हो गये है। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग द्वारा सभी संदिगधों की सैम्पलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी सोलन में भी सैंपलिग की जायेगी, ताकि वहां पर संक्रमण ना फैल पाए।