गरीब बेटी की शादी को दी आर्थिक मदद

पंकज शर्मा। ज्वाजामुखी
जन्म से ही लाचार व पोलियो से पीडि़त व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए खुंडिया तहसील की स्माइल फाउंडेशन ने 11 हजार की आर्थिक मदद पहुंचा कर राहत प्रदान की है।
स्माइल फाउंडेशन खुंडिया ने खुंडिया तहसील के अंतर्गत कोरली गाव में एक जरुरतमंद परिवार जिसका घर का मुखिया जन्म से ही पोलियो से ग्रसित है और किसी भी काम को करने में असमर्थ है। व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी और दो लड़कियां और एक लडक़ा भी है। लेकिन घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी पत्नी पर है जो की मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण कर रही है। इनकी सबसे बड़ी लडक़ी की शादी इसी माह होना निश्चित हुई है पर घर की आर्थिक हालत भी ठीक नही थी। जब स्माइल फाउंडेशन खुंडिया को इस परिवार के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने काम के अनुरूप इनकी 11 हजार की आर्थिक सहायता की और इनकी चेहरे पर स्माइल लाने की कोशिश की। स्माइल फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी राणा, मनु राणा, सोनी राणा, सम्मी राणा, पंकज, अंशुल जम्बाल और रॉकी राणा ने पंचायत प्रधान, प्रशासन और प्रदेश सरकार से इस गरीब परिवार और इस तरह के अन्य परिवारों की मदद करने की मांग की है ताकि ऐसे असमर्थ लोगों का भी जीवन स्तर समाज में ऊपर उठ सके।