SMC मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे: CM

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एसएमसी शिक्षकों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार की ओर से उनको पूरा सहयोग दिया गया है। नियुक्तियां रद्द करने का निर्णय कोर्ट का है। इसमें टिप्पणी नही कीं जा सकती। इसमें सभी कानूनी पेचेदगियों के बीच रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छोटा शिमला स्थित राजीव चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की।

जयराम ठाकुर ने कहा कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नही

उन्होंने इस अवसर पर एकता एवं अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी की जन्म जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने अपने जीवन का सर्वस्व राष्ट्र को दिया और जीवन का बलिदान भी भारत पर कर दिया। उनका योगदान को आज के दिन स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के सद्भावना के संदेश को लेकर आगे बढक़र काम करना चाहिए।

Comments are closed.