भीषण अग्निकांड : तीन दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

जुब्बल के शीलघाट बाजार में अज्ञात कारणों से पेश आया हादसा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में तहसील जुब्बल के तहत खड़ापत्थर से करीब सात किलोमीटर दूर शीलघाट बाजार में वीरवार शाम आग से तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक सिविल सप्लाई की दुकान सहित अन्य करीब 15 दुकानों को जलने से बचा लिया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

  • दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सर्दियों के मौसम में बाजार की सभी दुकानें सात बजे बंद हो जाती हैं। इसी बीच खड़ापत्थर की ओर से वाहन में गांव की तरफ जा रहे कुछ लोगों ने दुकान से आग की लपटें उठती हुई देखी थीं। उन्होंने दुकान में आग लगने की घटना की सूचना गांव के लोगों को दी। शीलघाट बाजार गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। आग के कारण कई गैस सिलिंडर भी फट गए।

सूचना के मुताबिक आग लगने से दुकानदार शेरू, नरेंद्र सिंह और मोहन सिंह रैटोला की तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। रात तक गांव के लोग और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे। एसडीएम बीआर शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन लगाया जाएगा। आग से किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।