इंदौरा में गुर्जरों के डेरे में लगी आग, 24 मवेशियों की जलने से मौत

Fire broke out in Gurjar's camp in Indora, 24 cattle died due to burning

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के मण्ड क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में गुर्जरों के डेरे में करीब 24 मवेशियों के जलकर मरने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार, थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव मण्ड घण्ड्रा में रात के समय अचानक मवेशियों के डेरे में आग लग गई जिसमें कुल 27 मवेशी थे, इस दौरान अचानक देर रात को आग लगने से 24 मवेशी मौके पर ही मर गए तथा एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

डेरे में गाय-भैंसों के अलावा बकरियां व अन्य मवेशी मौजूद थे। डेरे में आग लगने से गुर्जरों की एक बैलगाड़ी व रसोई भी जलकर राख हो गई है। यह मवेशी नूर हुसैन व लाल हुसैन के थे।

यह भी पढ़ेंः टी.बी मरीजों की मदद हेतु आगे आए सम्पन्न वर्ग

एसडीएम इंदौरा विनय मोदी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा 25000 रुपए की नगद राशि इन तीनों परिवारों को वितरित कर दी गई तथा आगामी नुकसान का जायजा लेकर जल्दी ही इन पीड़ित परिवारों को बाकी की धनराशि मुहैया करवा दी जाएगी।

संवाददाताः दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।