HRTC बस से 9.84 ग्राम चिट्टा के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Drug smuggler arrested with 9.84 grams of chitta from HRTC bus
पुलिस ने तस्कर से बरामद किया 9.84 ग्राम चिट्टा
उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ रखी है, आए दिन पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। नशे के खिलाफ इस अभियान में ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से एक चिट्‌टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट वाली बस में सवार था।

जानकारी के अनुसार आरोपी से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑकलैंड टनल के पास पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान बस को चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान आरोपी चिट्टे के साथ बस में सवार था। चेकिंग करने पर युवक से चिट्टा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : चंबा के चौगान में हरियाली की होगी वापसी, काम में जुटा उद्यान विभाग

एएसपी शिमला सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है, जिसके तहत हाल ही में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह युवक एचआरटीसी बस से जा रहा था। चेकिंग के दौरान इसके पास से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के प्रति सजग है और लोगों से अपील करती है की इन नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

साथ ही एएसपी रमेश शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में स्कूल में अवकाश के चलते लोग शहर से बाहर जा रहे हैं ऐसे में लोग अपने घरों को छोड़ने से पहले पड़ोसियों को बता कर जाएं। घर में किसी भी प्रकार की नकदी और कैश को छोड़कर ना जाएं। किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर उसकी सूचना पुलिस को दें।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।