वोल्वो बस से चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, 258 ग्राम चिट्टा बरामद

Chitta smuggler arrested from Volvo bus, 258 grams chitta recovered
लाखों रूपयों के चिट्टे सहित दिल्ली-मनाली वोल्वो बस में सफर कर रहा 30 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(SIU) टीम को नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक 30 वर्षीय युवक से 258 ग्राम हैरोइन(चिट्टा) बरामद किया गया है। एसआईयू टीम द्वारा बरामद चिट्टा की मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल क्वांटिटी का है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम हेड कांस्टेबल टेकचंद के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामजी दास, सिपाही चिराग, शंकर सिद्धार्थ और विजय कुमार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन आवेदन से ही मिलेगी कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, आज खुलेगा वेब पोर्टल

इस दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर एचआर-68बी-2908 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस में सवार 30 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र सीता राम निवासी गांव धौनकोठी तहसील सदर जिला बिलासपुर की जांच के दौरान 258 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी से बरामद चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने बिलासपुर के बैरी क्षेत्र में बस से उतरना था, लेकिन युवक को नींद की झपकी आ गई और वह सुंदरनगर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हैरोइन(चिट्टे) के साथ दबोच लिया गया।मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ इकनोमिक इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई जाएगी।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।