इंदौराः अवैध खनन वालों पर चला पुलिस का डंडा

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

थाना इंदौरा के अंतर्गत तारा खड्ड में ब्यास नदी के नजदीक एक पोकलेन को पुलिस द्वारा अवैध खनन करते पकड़ा गया है। कुछ तथ्यों की जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी जिनकी उपजाऊ भूमि साथ लगती है जिन्होने थाना इंदौरा में शिकायत की कि ब्यास नदी के नजदीक लगे एक स्टोन क्रशर की पोकलेन रोजाना ब्यास नदी में खनन कर रही है।

यह भी पढ़ेंः चंबा पुलिस ने नष्ट किए 34 किलो चरस और 4 हजार नशीले कैप्सूल

उनकी उपजाऊ भूमि को नुकसान हो रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने मौके पर टीम भेजी। पोकलेन को काबू कर 50000 रू का जुर्माना किया। उल्लेखनीय है कि इस क्रशर पर पहले भी अवैध खनन के कई मामले दर्ज है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।