लोअर बैजनाथ कूहल के बंद होने से किसान परेशान

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

जल शक्ति विभाग उपमंडल बैजनाथ के तहत लोअर बैजनाथ कूहल के बंद होने से जहां एक तरफ किसान परेशान हैं, वहीं कूहल के साथ लगते घरों के लोग भी नाराज हैं। वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर दूनी चंद पराशर व अन्य लोगों का कहना है कि कूहल के बंद होने से बदबू फैली हुई है। वहीं कूहल के बंद होने का कारण झाड़ियां उगना भी है। कूहल के ऊपर लोगों की बेतरतीब पाइप डालने से कूहल बंद हो रही है तथा इसमें आने वाला कूड़ा करकट फंस जाने से दुर्गंध फैला रहा है।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि लोअर बैजनाथ कूहल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए वहीं, इन पाइपों को भी यहां से हटाकर सही रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में जगह-जगह पीने के पानी की पाइप लीक होने से व्यर्थ बह रहे पानी से लोगों को सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति ना होने से परेशान आशापुरी जन परिषद संस्था ने विभाग के एक्शियन से भेंट की।

यह भी पढ़ेंः एनडीआरएफ के दिवंगत इंस्पेक्टर का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जिसमें संस्था के सदस्यों ने बताया कि आशापुरी मोहल्ला में जगह-जगह पीने के पानी की पाइपे लीक होने से व्यर्थ पानी बह रहा है अगर इन पाइपों को ठीक कर दिया जाए तो पानी व्यर्थ नहीं बहेगा तथा लोगों को पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह होगी। उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इन लीक पाइपों को ठीक किया जाए तथा जहां पाइपिंग बदलने की जरूरत है उन्हें बदला जाए ताकि लोगों को पानी की अपूर्ति पूरी तरह हो सके।

जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कपूर ने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में अभी आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोअर बैजनाथ कूहल को चलाया जाएगा तथा बेतरतीब पड़ी पाइपों को भी यहां से हटाया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।