ऑनलाइन आवेदन से ही मिलेगी कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, आज खुलेगा वेब पोर्टल

Subsidy on agricultural equipment will be available only through online application, web portal will open today
रद्द माने जाएंगे सारे पुराने आवेदन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

केंद्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियांत्रिकी उपमिशन के तहत ट्रैक्टर, पॉवर वीडर, रोटावेटर, क्रॉप रीपर-कम-वाईंडर, मल्टी क्रॉप थ्रैशर और अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन आधुनिक उपकरणों पर सब्सिडी के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अतुल डोगरा ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में आधुनिक कृषि उपकरणों पर यह सब्सिडी अब पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मिलेगी। इसके लिए किसानों को वेब पोर्टल- agrimachinery.nic.in एग्रीमशीनरी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह वेब पोर्टल 17 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन केवल वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वैध होंगे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ भारत में लगे मुर्दाबाद के नारे

उपनिदेशक ने बताया कि जिन किसानों ने पहले कृषि विभाग में आवेदन किए हैं, वे आवेदन रद्द माने जाएंगे। इन किसानों को भी अब नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि मशीनरी का आवंटन बजट की उपलब्धता एवं वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक ने जिला हमीरपुर के किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

संवाददाता : ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।