वॉल्वो बस से मिली 2.28 KG लावारिस चरस की बड़ी खेप, FIR दर्ज

Large consignment of 2.28 kg of unclaimed charas found from Volvo bus, FIR registered
वॉल्वो बस से मिली 2.28 KG लावारिस चरस की बड़ी खेप, FIR दर्ज

मंडीः मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में वोल्वो बस में रखी 2.28 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम देर रात चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ मे नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। रात करीब 12ः30 बजे एक प्राइवेट बोल्वो बस नम्बर HR 38W 3473 की तलाशी ली गई तो बस के रैक में रखे एक बैग से 2.28 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : एथलेटिक्स सेंटर जोगिंद्रनगर में ट्रायल 31 को

जब बैग व चरस के बारे में सवारियों, चालक और परिचालक से पूछताछ की गई तो सभी ने इसको लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने वोल्वो बस में रखे बैग से 2.28 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहां कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।