शिमला में चरस की बड़ी खेप के साथ उत्तराखंड का व्यक्ति गिरफ्तार

Uttarakhand man arrested with huge consignment of hashish in Shimla

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन पुलिस नशेड़ीओं को पकड़ रही है साथ में नशा तस्करों को भी पकड़ रहें हैं बावजूद इसके नशे का कारोबार थम नहीं रहा। ताजा मामले में राजधानी शिमला में उत्तराखंड के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की। आरोपी से 287.62 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

पुलिस को देर रात को सूचना मिली की एक व्यक्ति रिज मैदान पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ की। इस दौरान जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से शिमला नशे का सामान लेकर आया है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा की टीम ने अमृतसर के व्यक्ति को चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान विवेक माल्टा निवासी मोहरी जिला उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है। पुलिस अब आरोपी से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस नशे के सामान को किसे डिलिवर करने वाला था।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।