कांगड़ा की टीम ने अमृतसर के व्यक्ति को चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

Kangra team arrested man from Amritsar with chitta

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा-पठानकोट एनएच पर देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल स्पेशल यूनिट कांगड़ा की टीम ने एक व्यक्ति को 14 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी ने अपनी पहचान संदीप सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल स्पेशल यूनिट कांगड़ा का एक दल एसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में शनिवार रात को गश्त पर था इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुन्नुहटृी के पास एक युवक सड़क किनारे बैठा हुआ है, जिसके पास चिट्टे की खेप है। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया।

यह भी पढ़ेंः सोने के कीमतें एक बार फिर छूने लगी आसमान

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान संदीप सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर बताई। पुलिस ने युवक की संदेह के आधार पर तलाशी के दौरान कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उधर, डीसीपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।