सोने के कीमतें एक बार फिर छूने लगी आसमान

Gold prices started touching the sky once again
सोने के कीमतें एक बार फिर छूने लगी आसमान

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
सोने के कीमत एक बार फिर आसमान छूने लगी है। 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने के दाम कुछ नीचे आए थे, लेकिन आज दो दिन बाद थोक बाजार खुलने के बाद इनमें फिर से बढ़ोतरी हो रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के खुलने पर सोमवार को सोना और चांदी में तेजी का रुख था।

शुरुआती बाजार में सोने और चांदी के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई। नया सप्ताह शुरू होते ही घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव और लगभग में रहीं। सप्ताह के अंत में सोना सपाट नोट पर बंद हुआ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (डब्ग्) पर फरवरी 2023 के लिए सोने का वायदा अनुबंध शुक्रवार को 54,325 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेड अधिकारियों के आक्रामक बयान के बाद रेट में मंदी आई, लेकिन बाद में सोने ने मजबूती पकड़ लिया।

यह खबर पढ़ेंः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव

मुद्रा बाजार के जानकारों का कहना है कि निकट अवधि में सोने की कीमतें 55,500 के स्तर तक जा सकती हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 1,840 डॉलर के स्तर तक जा सकती है। एमसीएक्स सोने में मजबूत रेट 53,200 से 52,900 रुपये के स्तर पर रखा गया है, जबकि हाजिर बाजार में सोने की कीमतों को 1,740 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत समर्थन मिला है।

अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि ये प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती महंगाई के दबाव से जूझ रही हैं। ब्याज दरें लगातार बढ़ रही हैं। निवेशकों ने इस साल सोने के स्थान पर डॉलर को चुना है क्योंकि ब्याज दर में लगातार बढ़ोतरी और केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति पर कड़े रुख से अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी फिर से शुरू हो सकती है।

कोरोना के मामलों में कमी के बाद के बाद चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील और वैश्विक अनिश्चितताओं से कीमती धातुओं को निचले स्तर पर समर्थन मिलेगा। जहां एमसीएक्स पर सोना महंगा हुआ है, वहीं सर्राफा बाजार में इसके दाम धड़ाम हो गए हैं।

गुड रिटर्न के मुताबिक,समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना- 54,260 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना- 54,110 पर बिक रहा है।
आज चंडीगढ़ में सोने की कीमत 54,260 रुपये है।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।