पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

2 drug smugglers arrested on Pathankot-Mandi National Highway
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

बैजनाथः बैजनाथ में पुलिस ने पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात गश्त के दौरान एक कार से चरस पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान 53 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव सोजा जिला कुल्लू और 30 वर्षीय रविंद्र शर्मा पुत्र महिंद्र शर्मा निवासी गांव कलयूनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, फैली सनसनी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बैजनाथ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने रविवार देर रात करीब 2ः30 बजे नेशनल हाईवे पर गस्त कर रही थी। उन्होंने एक कार को सड़क पर खड़े देखा, जिसमें 2 लोग बैठे थे।

पुलिस ने इतनी रात को हाईवे पर खड़े होने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस को देखकर वे दोनों घबरा गए, तो शक होने पर उनकी कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से 1 किलो 660 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में ले लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।