पुलिस थाना बल्ह को नशा माफिया के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 2.088 किलोग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

Police station Balh got big success against drug mafia, one arrested with 2.088 kg charas
पुलिस थाना बल्ह को नशा माफिया के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 2.088 किलोग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

मंडीः मंडी जिला पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस के पुलिस थाना बल्ह की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में उपमंडल थुनाग के गांव चोहट के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति से पुलिस थाना बल्ह की टीम ने नागचला में 2.088 किलोग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह की टीम हेड कांस्टेबल रजत कुमार के नेतृत्व में नागचला स्थित शनि देव मंदिर के समीप फोरलेन पर मौजूद थी।

यह भी पढ़ेंः मोंटेसरी कैम्ब्रिज स्कूल में खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसी दौरान फोरलेन पर पैदल जा रहे व्यक्ति चित्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र देवी राम गांव चोहट डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी के स्वामित्व से 2.088 किलो ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह की टीम द्वारा एक व्यक्ति से नागचला में 2.088 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है और आज आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।