चंबा के चौगान में हरियाली की होगी वापसी, काम में जुटा उद्यान विभाग

चंबा के चौगान मैदान में घास लगाने का काम हुआ शुरु
उज्जवल हिमाचल। चंबा

सदियों से चंबा की अपनी पहचान इसके ऐतिहासिक चौगान मैदान से होती आई है। सभी मेले या फिर त्योहार, या फिर कोई भी प्रदेश या राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हो इस ऐतिहासिक चौगान से ही इन सब का आगाज किया जाता है। पर आज के समय इस चौगान की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि जो चौगान कभी अपनी खूबसूरती और हरियाली को लेकर विश्व प्रसिद्ध हुआ करता था आज उस पर चलना भी लोगों का दुश्वार हो चुका है।

हालंकि जिला प्रशासन ने इस ऐतिहासिक चौगान को पिछले महीने ही लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था ताकि इसकी ठीक से व्यवस्था कर इसको फिर से हरा भरा बनाया जा सके। उपायुक्त चंबा ने आज इसकी शुरूआत करते हुए इसका जिम्मा उद्यान विभाग को दे दिया है ताकि इस चंबा का चौगान जोकि आज के समय में जगह जगह से सूखता जा रहा है उसको उद्यान विभाग अपनी तकनीक से हराभरा बनाए।

 

यह भी पढ़ें : ‘पठान’ मूवी के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर बढ़ा बवाल, मुंबई में हुई FIR दर्ज

इस बारे में बात करते हुए उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ राजीव चंद्रा ने बताया कि डीसी चंबा ने हमें निर्देश दिए हैं कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान को हराभरा किया जाए। उन्होंने बताया कि हालंकि इसका प्रोसेस काफी बड़ा है, लेकिन एक विधि के अनुसार चौगान को हराभरा बनाने के लिए पहले उसकी मिट्टी में 8 से 10 इंच तक खुदाई की जाती है। उसके उपरांत मिट्टी को छानने के बाद उसमें देसी गोबर की सड़ी हुई खाद व रेत को चार इंच तक डाला जाता है और उसको लेबल करने के बाद पानी दिया जाता है।

उसके उपरांत हरी घास जिसको की हम दरुभ कहते हैं, उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके गोबर के पेस्ट के साथ उसको लगाते है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ राजीव चंद्रा ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि चंबा के चौगान में हरी घास के न उगने का कारण ये भी है कि उसमें पहले से पड़ी हुई घास की जड़े इतनी घनी हो चुकी हैं की जब तक उनको थोड़ा उखाड़ा नहीं जाता है, तब तक उसको ठीक नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चौगान को हराभरा बनाने के लिए हम अपनी बेहतरीन विभागीय तकनीक को अपनाएंगे और चंबा के ऐतिहासिक चौगान का जीर्णोद्धार करने में जरूर कामयाब होंगे।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।