उद्यान विभाग में फलदार पौधों की बिक्री शुरू

विनय महाजन। नूरपुर

उद्यान विभाग, नूरपुर द्वारा आज वीरवार से बरसात के मौसम में लगाए जाने वाले फलदार पौधों की बिक्री शुरू कर दी गई है। एसएमएस डॉ हितेंद्र पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति उद्यान विभाग के जाच्छ स्थित कार्यालय से किसी भी कार्यालय दिवस में निर्धारित मूल्य पर अच्छी किस्म के पौधे खरीद सकता है। उन्होंने बताया कि आम की किस्मों में दशहरी 50 रुपए, जबकि लंगड़ा, चौसा तथा आम्रपाली 55 रुपए में प्रति पौधा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त लीची 50 रुपए, संतरा, माल्टा तथा मौसमी व अमरूद के पौधे 45 रुपए में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय नींबू तथा गलगल 20 रुपए, जबकि पपीता तथा कट्टल के पौधे 25 रुपए में स्टॉक रहने तक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बगीचों में अच्छी किस्म के ही पौधे लगाएं।