द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के पर्यावरण क्लब ने रोपी हरियाली

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षा महाविद्यालय रैत के पर्यावरण क्लब ने वन विभाग के सहयोग से वन विभाग शाहपुर के क्षेत्र गड माता मंदिर के पास पौधा रोपण किया इसमें बीएड, बीबीए और बीसीए के बच्चों ने एक एक पौधा लगाया और उनके संरक्षण की शपथ भी ली I महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा पौधा लगा कर की गई।

वहीं, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं।

वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया और कार्यकारी निर्देशक बीएस पठानिया ने बच्चों को इस पावन अवसर पर बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के पौधारोपण के लिए प्रेरित किया अंत में सभी ने गढ़ माता के मंदिर में माथा भी टेका महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जल पान भी करवाया गया Iइस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जी.एस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस पठानिया,प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा,एचओडी सुमित शर्मा,सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।