बरसाती सब्जियों पर बाइट फ्लाई कीट का कहर, उत्पादकों को हो रहा भारी नुकसान: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

उपमंडल नूरपुर के तहत आते विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा तैयार की गई बरसाती सब्जियों पर बाइट फ्लाई कीट कहर बनकर टूटा है । प्रदेश सरकार से मांग है कि सरकार सम्बन्धित विभाग को तुरंत फील्ड में उतारकर किसानों का उचित मार्गदर्शन करते हुए इसकी रोकथाम करने का प्राविधान करे। यह मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने करते हुए कहा कि नूरपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों किसानों ने अनेक प्रकार की सब्जियां लगाई हैं जिनसे वे अपनी रोजी रोटी चलाते हैं लेकिन मक्की के बाद अब सब्जियों पर भी कीटों ने बहुत बड़ा हमला कर किसानों को भारी नुक़सान पहुंचाया है ।

आलम यह है कि सफेद रंग के इस कीट के सैकड़ों की तादाद में एक पौधे और बेल पर जोरदार हमले से सब्जियों की बेलें और पौधे सूखकर मुरझा रहे हैं। जिससे भारी भरकम खर्च करके तैयार की गई सब्जियों के पौधे देखते ही देखते सूखते जा रहे हैं । यह कैसी जनहितैषी व किसान हितैषी सरकार है।

महाजन के अनुसार उपमंडल नूरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किसान बरसाती सब्जियां जैसे टमाटर, बैंगन, खीरा, रामातोरी , करेला, घीया, लोकी आदि सब्जियों की बड़े स्तर पर खेती करते हैं जो उनकी आर्थिकी का मुख्य साधन हैं लेकिन उक्त कीट इन सब्जियों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुका है इस कीट के वायरस से सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । सरकार से मांग है कि किसानों को इन सब्जियों पर आईं बीमारी और कीटों के हमले को रोकने के लिए विभागीय विशेषज्ञों और निशुल्क दवाइयों का तुरन्त प्रभाव से प्राविधान करवाया जाए वरना किसानों का बहुत बड़ा नुक़सान हो जाएगा ।