एमडीसी फार्मा कंपनी की तीसरी मंजिल में लगी आग

कंपनी के पैकिंग मेटेरियल स्टोर रूम में रखा सामान जलकर हुआ राख

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटिरियल के स्टोर रूम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर कंट्रोल तो कर लिया है, लेकिन अभी पूरी तरह से काबू नहीें पाया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर आफिसर का कहना है कि कंपनी के पास फायर की एनओसी नहीं है। बद्दी साई रोड पर गुल्लरवाला गांव के समीप एक फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटेरियल के स्टोर रूम में सुूबह पौने 11 बजे अचानक धुआं उठा, जिस पर कंपनी के कामगार उसे बुझाने में जुट गए। इस रूम में कोई भी कामगार तैनात नहीं था। आग को फैलता देख कर कंपनी ने पायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही बद्दी, नालागढ़ व वर्धमान से फायर टैंडर मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने पानी डाल कर आग पर कंट्रोल कर उसे फैलने से तो रोक लिया है, लेकिन आग अभी पूरी तरह से बूझ नहीं पाई है। कंपनी के प्लांट हैड बीरपाल ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, जिस रूम में आग लगी वहां पर कोई भी कामगार नहीं था और यहां पर लाखों रुपए का पैकिंग मेटीरियल रखा हुआ था। आग से वह सभी नष्ट हो गया है। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। फायर ब्रिगेड लगातार काम कर रही है। फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग को फैलने से तो रोक लिया है, लेकिन आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई है।

आग से खाली पैकिंग मेटेरियल को नुकसान हुआ है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा। वहीं, जब दमकल अधिकारी से बिना सुरक्षा के कार्य कर रहे उद्योग कर्मचारियों के बारे में पूछा गया, तो दमकल अधिकारी ने बताया कि वह जबरन कार्य कर रहे हैं और उनके मना करने के बावजूद भी उद्योग की तीसरी मंजिल पर चढ़कर कार्य कर रहे हैं। उधर, बद्दी पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और आग लगने के कराणों का पता लगाने में जुट गई है।