चलती बाइक में लगी आग, जिंदा जला चालक

उज्जवल हिमाचल। फरीदकोट

शहर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। पीएनबी चौक के निकट देर रात्रि एक चलती बाइक की टंकी फट गई। इससे बाइक में आग लग गई और उसे चला रहा व्यक्ति बुरी जिंदा जल गया। मृतक की पहचान फिरोजपुर के गांव झुगे निहंगा सिंह के रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ बिंदा के रुप में हुई है। पुलिस ने उसके मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर दूसरे फोन में प्रयोग करके उसकी पहचान की। पूरे मामले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल की टंकी फटने के बाद बाइक और उसके सवार जलने लगे।

लोगों ने आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक बाइक सवार व्‍यक्ति वह बुरी तरह से जल चुका था। उसे जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर जा रहे व्यक्ति की बाइक में अचानक धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। अचानक लगी आग से बाइक सवार को बचाव का मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह झुलस गया।

मौके पर पुलिस पहुंची, तो युवक बेहोश पड़ा था, तुरंत उसे एंबुलेंस की मदद से जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत के चलते फरीदकोट रेफर कर दिया है। पुलिस अमृतसर में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद जारी हाई अलर्ट के एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। डीएसपी पलविंदर सिंह के अनुसार बलविंदर सिंह नजदीकी रिश्तेदारी में अपनी बहन से मिलने गांव धर्मुवाला जा रहा था। घटनास्थल से एक और बाइक भी मिला है। डीएसपी के अनुसार वह बाइक मारे गए व्‍यक्ति के बुआ के बेटे का है, लेकिन वह अभी तक सामने नहीं आया है।