चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला जिले में आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में उपमंडल चौपाल के ग्राम झीना में स्थित ऐतिहासिक ठोड़ रणचंड मंदिर में अचानक आग लग गई है। जिसके कारण 2 मंजिला मंदिर जलकर राख हो गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह चौपाल के झीना गांव में स्थित ऐतिहासिक ठोड (रणचंडी) मंदिर में अचानक आग लग गई। धुंआ उठते लोगों ने देखा तो आग बुझाने दौड़े, साथ में अग्निशमन विभाग को सूचना दी। तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग पूरे दो मंजिला मंदिर में फैल गई और भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ।

गांव वालों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण आग फैलती गई। मंदिर के निर्माण हेतु भाषा संस्कृत विभाग से निवेदन किया जा रहा है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।