रेनबो में अध्यापकों के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 8 दिसंबर, 2021 को एचपीसीए सब-सेंटर रेनबो में टी20 क्रिकेट मैच को आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक वर्ग व जैनेसिस हैड विकास सभ्रवाल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो टीमें थी। इसमें एक टीम के कप्तान श्री रंजीत और दूसरी टीम के कप्तान परमजीत थे। मैच में शुरू में रंजीत की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 177 रन बनाए और परमजीत की टीम जबाबी तौर पर 159 रन ही बना पाई। रंजीत की टीम ने 18 रन से विजय हासिल की।

यह भी देखें : शिक्षा पर लगा सवालिया निशान! छात्रों से बोला शिक्षक-‘पास किया जाता है पास होते नहीं है’

इसके अतिरिक्त मैच के अंत में सुमित को ‘‘मैन ऑॅॅॅफ द मैच‘‘, संजय वालिया को ‘‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेवाज़‘‘ और रंजीत को ‘‘सर्वश्रैष्ठ गेंदवाज़‘‘ की उपाधि से नबाज़ा गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अध्यापक वर्ग के इस क्रिकेट फ्रेंडली मैच को वार्षिक इवेंट के रूप में घोषित किया गया। उन्होंने कहा इस तरह की फ्रेंडली प्रतियोगिताओं से अध्यापक मानसिक तौर से स्वस्थ रहेंगे और उनका शारीरिक विकास भी होगा। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने एचपीसीए सब-सेंटर के कोच विकास का भी धन्यवाद किया।